आइये गूगल के बारे में जाने......

Manish Kumar
0
 क्या आप जानते है, एक ऐसा नाम जिसने पूरी दुनिया को अपने इशारो पे  गोल गोल घूमा रखा है (Google map)
ये वही गूगल (Google)है,जिसके के बिना आज Internet की कल्पना करना भी बईमानी लगता हैं|
कुछ भी जानना हो,सीखना  हो,समझना हो जो कोई भी हमें नहीं बताता है वो सब हमें गूगल बताता है सिखाता है समझता है और दिखाता भी है ,तो आइये हम जानते है गूगल के बारे में कुछ अनसुनी बाते 


तो चलिए शुरू करते है 

1.गूगल (Google) की स्थापना 4 सितंबर 1998 में हुई थी और कुछ ही वर्षों में यह इन्टरनेट का पर्याय बन गया, “Google” नाम स्पेलिंग में गलती की वजह से पड़ा, “Googol” का “Google” हो गया,बनाने वाले लैरी पेज और सर्जे ब्रिन 1995 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले ।  
2.आप सोच भी नहीं सकते लेकिन यह सच है, गूगल (Google) पर प्रति सेकंड 57,494  
प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 से भी अधिक Search की जाती हैं। 
(Google) का Search Engine 100 मिलियन गीगाबाइट का हैं
सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी । 


3. गूगल (Google) की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो, कि गूगल (Google) ने 2010 के बाद हर सात दिनों में एक Company को खरीदा हैं|
(कुछ नाम -एंड्रॉइड,यूट्यूब,Waze,Songza[change to google play music]etc.)

4.गूगल (Google) को Gmail का Idea राजन सेठ 






ने एक Interview के दौरान दिया था|


Gmail पर काफी समय तक काम करने के
बाद गूगल (Google) ने इसे 1 April(अप्रैल फूल) 2004 को शुरू किया|



5.गूगल (Google) पर हर दिन 10,000 से अधिक जॉब के आवेदन आते हैं। 

6.गूगल की 90% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है,
 गूगल प्रतिदिन 5 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में 50,000 रूपये कमाता हैं। 

7.अपने street view map के लिए गूगल ने 80 लाख 46 हजार km. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है। 

8.गूगल के पास कुल 57,110 कर्मचारी (as of 2015).

9.क्या आप जानते है गूगल इंसानो के साथ जानवरो को भी सैलरी देता है गूगल headquarter में 2०० बकरियाँ है जिसका काम है बस चरना है,यानि खाओ- पीओ ऐश करो। 

 Read Also: भईया बच के google सब जनता है ,आपके बारे में

to be continue....


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !