बचपन में कभी न कभी टीचर से बचने के लिए आपने भी मारे होंगे ये बहाने

Manish Kumar
1
याद है न वो लम्हे जो हमने स्कूल और कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ मौज़ मस्ती में बिताए थे? उन दिनों आपने भी अपने टीचर से बचने के लिए कई बहाने मारे होंगे। क्योंकि जब आपका होमवर्क पूरा नहीं होता था या फ़िर पकाऊ टीचर की क्लास से बच कर निकलना होता था, तब आपको उन परिस्थितियों से एक ही चीज़ निकालती थी, और वो थे आपके बहाने, जो हम अपने टीचर से कुछ इस शैली में कहते थे कि वो उन्हें सच मान लेते थे। जैसे-

       
            
       
1. किसी टीचर के पकाऊ लेक्चेर से जब आप पकने लगते थे तो यही बहाना आपको उस परिस्थिति से बाहर निकालने में मददगार साबित होता था।
   
"मुझे चक्कर आ रहे हैं, थोड़ी देर बाहर चला जाऊं क्या?"

2. जब आपकी गर्लफ्रेंड डेट पर जाने के लिए राज़ी हो जाती थी तो आप बीच क्लास से निकलने के लिए अपने दूर के रिश्तेदार को हमेशा के लिए दूर भेज देते थे

मेरे दूर के रिश्तेदार अब नहीं रहे, मुझे अभी जाना होगा"

3. जब टीचर आपके मम्मी/पापा को मिलने के लिए बुलाते थे तो आप उनसे बचने के लिए यही बहाना मारते थे।

"सर मम्मी-पापा गांव गए हैं, भाई को ले आऊं।"

4. जब आप बिना बताए छुट्टी मार लेते थे तब टीचर से आपको यही बहाना बचाता था।

बाहर से रिश्तेदार आएं है"

5. लेट पहुंचने पर कई बार आप इस बहाने की बदौलत ही डांट खाने से बचे जाते है।

"बस का एक्सीडेंट हो गया था"

6. इस बहाने की बदौलत ही आपको अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने का मौका मिल पाता था।

 "दोस्त की तबीयत खराब हो गई थी उसे घर छोड़ने गया था"

7. ये बिजली गुल हो जाने वाला बहाना आपको हर बार टीचर की डांट से बचा लेता था।

"लाइट नहीं आ रही थी इसलिए होमवर्क नहीं कर पाया"

8. प्रोजेक्ट न बनाने वाले मस्तमौला बंदे इस बहाने के आदी होते हैं।

 छोटे भाई-बहन ने प्रोजेक्ट फाड़ दिया"

9. जब भी टीचर आपको क्लास में सोते हुए धप्पा कर देता था तो आप यही बहाना मारते थे।

 रात में देर तक पढ़ रहा था, “मां कसम”

10. जब आप कोई नोट बुक घर पर ही भूल जाते थे, तब आप यही बहाना टीचर को चेपते थे।

 किताब रखी तो थी, पता नहीं कहां चली गई।

11. भले ही आपके पैर में एक खरोंच तक न आई हो लेकिन जब टीचर आपको खड़े होने की सज़ा से देता था 

तब आपके पैर में दर्द शुरू हो जाता था।

 मेरे पैर में चोट लगी है!




स्कूल और कॉलेज के दिनों में तो सभी बहाने मारते हैं, लेकिन आज भी ऐसी कई महान आत्माएं है जो नौकरी शुदा होने के बाद भी इन बहानों का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।

source:gajab duniya

Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !